नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बार फिर से अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 66वें संस्करण में कहा कोरोना को हराना है और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत एक गीत के जरिए की, उन्होंने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है, सृजन शास्वत है, सृजन निरंतर है यह कल-कल छल-छल बहती क्या कहती गंगा की धारा? युग-युग से बहता आता यह पुण्य प्रवाह हमारा। क्या उसको रोक सकेंगे, मिटनेवाले मिट जाएंगे, कंकड़-पत्थर की हस्ती, क्या बाधा बनकर आए हैं। उन्होंने कहा कि देश कोरोना से लड़ रहा है, बहुत सारे लोग ये पूछते हैं कि ये साल कब खत्म होगा, तो मैं उनसे कहना चाहता हूं , भारत तो वीरों का देश है, जो कभी चुनौतियों से घबराता नहीं है, भारत में जब भी संकट आए हैं, वो सभी को जीतकर आगे आया है, संकट के दौर में नए अविष्कार हुए, नए साहित्य रचे गए, नए अनुसंधान हुए, नए सिद्धांत गड़े गए,यानि संकट के दौरान भी हर क्षेत्र में सृजन की प्रक्रिया जारी रही है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा अब भारत लॉकडाउन से देश बाहर आ चुका है और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इस दौरान लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता बरतनी है, मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाना बहुत जरूरी है। आप लापरवाही न बरतें।
No comments found. Be a first comment here!