लखनऊ, 16 अप्रैल, (वीएनआई) चुनाव आयोग द्वारा विवादित बयान को लेकर प्रतिबंधित किये गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में भगवान हनुमान के दर्शन के बाद मंदिर परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। योगी के साथ पार्टी के तमाम नेता और मंत्री आशुतोष टंडन भी थे। योगी ने इससे पहले चुनाव आयोग को जवाब देते हुए एक पत्र में कहा था कि मैं हर शुभ काम की शुरुआत से पहले 'बजरंग बली' को याद करता हूं। उन्होंने पत्र में कहा कि विवाद की शुरुआत बीएसपी प्रमुख मायावती के बयान से हुई थी, मैंने बस उसका जवाब दिया था। गौरतलब है चुनाव आयोग ने 'अली-बजरंग बली' बयान को लेकर योगी आदित्यनाथ के तीन दिन तक जनसभा या भाषण देने पर रोक लगा रखी है।
No comments found. Be a first comment here!