नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए कल भारतीय टीम का चयन किया गया, ज़िम्बाब्वे दौरे पर एकदिवसीय टीम में चहल समेत युवा खिलाड़ियों को मिला मौका, वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में शार्दुल ठाकुर को नए चेहरे के रूप में जगह दी गयी है।
2. ज़िम्बाब्वे दौरे पर एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है, जबकि वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे और अजिंक्य रहाणे उपकप्तान होंगे।
3. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल गेंदबाज़ बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है। दूसरा टेस्ट डरहम में खेला जायेगा।
4. फ्रेंच ओपन में चेक गणराज्य की लूसी साफारोवा ने रूस की वितालिया दियाचेन्को को 6-0, 6-2 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में वावरिंका ने चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को 4-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया।
5. आस्ट्रेलिया के डार्विन में शुरू होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए कल भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई, टीम की कमान सुशीला को सौंपी गई है। जबकि दीपिका को उप-कप्तान बनाया गया हैं।