नई दिल्ली, 6 फरवरी (वीएनआई)| केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी ने आज बजट को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई टीडीपी सदस्य हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठे हो गए और नारे लगाने लगे। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने भी ऐसा ही किया। इन सदस्यों के प्रदर्शन की वजह से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी माहौल में कोई बदलाव नहीं आया और सदन की कार्यवाही इन प्रदर्शनों के बीच शुरू की गई। टीडीपी सदस्यों ने 'न्याय' से संबंधित नारे लगाए और इन सदस्यों के प्लेकार्ड में सरकार से 'गठबंधन धर्म' का पालन करने के बारे में लिखा हुआ था।
लोकसभा अध्यक्ष की ओर से सांसदों को शांत कराने की कई कोशिश विफल हो गई और सदन की कार्यवाही नारे के बीच आगे बढ़ती रही। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने टीडीपी सदस्यों को आश्वस्त किया कि केंद्र उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और यह सरकार आंध्रप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जो मुद्दे ये लोग उठा रहे हैं, इनपर ध्यान दिया जाएगा। इसके बावजूद भी टीडीपी सदस्यों ने नारे लगाना जारी रखा और प्रदर्शन के दौरान एक समय गाना भी गाया। प्रदर्शन के बावजूद सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई।
No comments found. Be a first comment here!