नई दिल्ली, 20 फरवरी (वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई। राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुए। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मिजोरम के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि मिजोरम आगामी वर्षो में बेतहाशा वृद्धि करे।
गौरतलब है अरुणाचल प्रदेश को 1987 में राज्य का दर्जा मिला था, जबकि मिजोरम को 1972 में राज्य घोषित किया गया था।