नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) अपनी सांसद सदस्यता बहाली के बाद संसद से लेकर सड़क तक लगातार सरकार पर हमलावर हो रहे कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने अब प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि चीन ने लद्दाख की जमीन हथियाई, प्रधानमंत्री सच नहीं बोल रहे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कारगिल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' लद्दाख नहीं पहुंच पाई। इसका उन्हें अफसोस है। यात्रा का उद्देश्य नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भाजपा और मौजूदा केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि लद्दाख जैसे रणनीतिक स्थल के लिए चीन द्वारा भारत की जमीन हथियाए जाने पर पीएम मोदी का बयान सच से परे है।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के उस बयान को सच से परे बताया। जिसमें उन्होंने कहा कि लद्दाख की एक इंच जमीन भी नहीं ली गई। राहुल गांधी ने कहा,"लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। एक बात बिल्कुल साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीन ली है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख की एक इंच जमीन भी चीन ने नहीं ली है। यह झूठ है।
No comments found. Be a first comment here!