मुंबई, 30 मार्च, (वीएनआई) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में कर्ज में डूबे किसान ने एक किसान ने आत्महत्या की और कथित तौर पर राज्य की बीजेपी-शिवसेना सरकार को जिम्मेदार बताया।
पुलिस के अनुसार पंढरवाड़ा तहसील के पहापाल के 52 वर्षीय धनराज बलिराम नवहटे के कथित सुसाइड नोट में अपनी दुर्दशा के लिए राज्य में बीजेपी-शिवसेना सरकार को दोषी ठहराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस खुदकुशी के पीछे की असली वजह तलाश रही है। वहीं पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार नवहटे के पास चार एकड़ जमीन है और उन्होंने दो लाख रुपये का कर्ज एक स्थानीय महाजन से लिया था। उनके परिवार का कहना है कि वो पिछले कई सालों से फसलों के बर्बाद होने से परेशान थे। महाजन रोज अपना कर्ज वापस मांगता था। बीते बुधवार को वो अपनी शादीशुदा बेटी के घर जाने के लिए निकले, लेकिन जब गुरुवार की शाम तक वापस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू की गई। जिसके बाद उनका शव उनके खेत के ही एक गड्ढे में पाया गया।
No comments found. Be a first comment here!