लीड जयललिता-अपोलो अस्पताल ने कहा- जयललिता की हालत बेहद गंभीर - अस्पताल के बाहर भारी भीड़,राज्य मे कानून व्यवस्था सतर्क,केन्द्र भी निरंतर संपर्क मे

By Shobhna Jain | Posted on 5th Dec 2016 | VNI स्पेशल
altimg
चेन्नई, 5 दिसंबर (वीएनआई) तमिलनाडु की मुख्य मंत्री जे जयललिता की हालत बेहद गंभीर है. उनका इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल के आज दोपहर आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी. कल रात से ही उनके स्वास्थ कोले कर अलग अलग खबरे आ रही थी, उनकी पार्टी अन्ना द्रमुक का भी कहना है कि उनकी हालत अब बेहतर हैचेन्नई के अपोलो अस्पताल में दो महीने से अधिक समय से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को कल शाम दिल का दौरा पड़ा, पार्टी के अनुसार दौरे के बाद आज तड़के सुबह उनकी सर्जरी की गई लेकिन बाद मे अस्पताल ने सर्जरी की खबरो से इंकार किया और कहा उनकी हालत बेहद गंभीर है. उनकी पार्टी एआईएडीएमके की सीआर सरस्वती के अनुसार उनकी तबीयत अब बेहतर है वैसे, अपोलो अस्पताल के मुताबिक, वह आईसीयू में हैं और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. राज्य की स्थति के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के गर्वनर से राज्य की कानून स्थति के बारे मे भी बात की. गर्वनर ने उन्हें बताया कि सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थति ठीक है.इस बीच, गृअह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संवाददाताओ के सवालो के जबाव मे कहा कि राज्य मे कानून व्यवस्था की स्थति ठीक है केन्द्र के सुरक्ष बल पहले से ही सतर्क है.गृह मंत्रालय के अधिकारी तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और हालात का आकलन कर रहे हैं. इसी बीच कुड्डालोर जिले (गांधी नगर) के रहने वाले एआइडीएमके सदस्य ने बीती रात जैसे ही जयललिता के संबंध में खबर देखा, उनकी मौत हो गई.स्पताल के बाहर भी उनके समर्थको का बड़ी तादाद मे जमावड़ा लगा है. लोग उनकी हालत को लेकर चिंतित है.अस्पताल के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. अस्पताल के आसपास बैरिकेड लगाए गए हैं और निकट की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी है. अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी और ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख डॉ. सुब्बैया विश्वनाथन ने एक बयान में कहा था, 'तमिलनाडु की माननीय मुख्यमंत्री, जिनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है, को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा.' बयान के मुताबिक, 'हृदय रोग विशेषज्ञ, पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ और नाजुक स्थिति में देखभाल करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.' अपोलो अस्पताल ने बताया कि लंदन से डॉ. रिचर्ड बीयले से सलाह ली गई है और उन्होंने हमारे हृदय रोग विशेषज्ञों और पल्मोनोलॉजिस्ट्स के उपचार की दिशा से सहमति जताई.इसी बीच राजधानी के एम्स अस्पताल से भी विशेष्ज्ञो की एक टीम अपोलो अस्पताल के डॉक्टरो की मदद के लिये चेन्नई पहुच गई है तमिलनाडु सरकार के वरिष्ठ मंत्री अस्पताल में मौजूद हैं. जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हो गए. राज्य भर में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर आने को कहा गया है. अधिकारियों ने कहा कि स्कूलों में कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी. सूत्रो के मुताबिक रैपिड एक्शन फोर्स की नौ यूनिट को जरूरत पड़ने पर भेजने के लिए तैयार रखा गया है. हर यूनिट में करीब 100 सुरक्षाबल होते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से बातचीत की और मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राव महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और तमिलनाडु का अतिरिक्त प्रभार उनके पास है. वह रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई में थे, लेकिन जयललिता का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर मिलते ही वह चेन्नई रवाना हो गए. राज्यपाल राव देर रात अपोलो अस्पताल पहुंचे और करीब 10 मिनट रुकने के बाद वहां से चले गए. 68-वर्षीय अन्नाद्रमुक सुप्रीमो को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद से यह दल दौरा करता रहा है. जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. कई डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जिसमें ब्रिटेन से आए विशेषज्ञ भी शामिल हैं. हफ्तों तक आईसीयू में भर्ती होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले स्पेशल रूम में लाया गया, जहां पार्टी के मुताबिक 'लोगों से मिलने के लिए ज्यादा जगह थी.' मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर अपनी सेहत में आए सुधार को 'पुनर्जन्म' बताया था और कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हैं.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 2nd Mar 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india