बालासोर, 20 दिसंबर, (वीएनआई) डीआरडीओ ने आज ओडिशा के चांदीपुर में पिनाका मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। वहीं डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ जी सतीश रेड्डी ने कामयाब परीक्षण के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम पिनाका से 75 किलोमीटर की दूरी तक सटीक निशाना लगाया जा सकता है। हालांकि इसकी रेंज 90 किलोमीटर तक है। पिनाका एमके-II रॉकेट को नेवीगेशन, कंट्रोल और गाइडेंस सिस्टम से जोड़कर मिसाइल के तौर डेवलप किया किया गया है। इससे रेंज बढ़ने के साथ लक्ष्य को भेदने की क्षमता और बेहतर हो गई है। वहीं मिसाइल के नेवीगेशन सिस्टम को इंडियन रीजनल सैटेलाइट सिस्टम का सपोर्ट हासिल है जिसे नैविएक भी कहा जाता है।
No comments found. Be a first comment here!