नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) सीडीएस रावत समेत अन्य सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर आज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर आज रात 9 बजे पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के तीन प्रमुख भी मौजूद हैं।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी पालम एयरपोर्ट पहुँचने से पहले जनरल रावत समेत अन्य मृतकों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी भी पालम एयरपोर्ट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके आवास ( 3 कामराज मार्ग) पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। 11 से 12:30 बजे तक गणमान्य और सामान्य नागरिक अंतिम दर्शन करेंगे, जबकि दोपहर 12:30 से 13:30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!