नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
देश की सर्वोच्च अदालत में आज न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ इस पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट सुबह 10.30 बजे मामले के दोषी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी। इससे पहले बीते मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने दोषी अक्षय के वकील एपी सिंह से कहा कि आधे घंटे के भीतर वह अपनी दलीलें पूरी करें। वहीं इस मामले में मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने खुद को इस मामले से अलग कर दिया। आज इस मामले में दूसरी खंडपीठ सुनवाई करेगी।
गौरतलब है शीर्ष अदालत ने पिछले साल 9 जुलाई को इस मामले के तीन दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिकाएं यह कहते हुए खारिज कर दी थीं कि इनमें 2017 के फैसले पर पुनर्विचार का कोई आधार नहीं है। वहीं अदालत ने साल 2017 में दोषियों को मौत की सजा का फैसला सुनाा था।
No comments found. Be a first comment here!