नई दिल्ली, 19 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जल्द ही ब्रिक्स बैंक के चेयरमैन केवी कामत और भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता शामिल हो सकते हैं।
एक जानकारी के अनुसार केवी कामत वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं। वह आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के चेयरमैन रह चुके हैं और भारतीय तंत्र से अच्छी तरह परिचित हैं। वहीं दक्षिणपंथी विचारधारा के स्वपन दासगुप्ता मानव संसाधन विकास मंत्रालय में जूनियर मंत्री के रूप में शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है। जबकि पूर्व में वाणिज्य, उद्योग मंत्रालय और रेल मंत्रालय का कार्यभार देख चुके सुरेश प्रभु फिर से मोदी सरकार में वापसी कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!