डबलिन, 30 जून, (वीएनआई) आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके लिए अब अंतिम एकादश का चयन करना सिरदर्द बन गया है।
भारत ने बीते शुक्रवार देर रात खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 143 रनों से मात देते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। यह भारत की टी-20 में सबसे बड़ी जीत भी रही। अब भारत को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है, जहां टीम 5 टी-20 मैच, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘हमें उसी तरह की लय मिल गई है जैसी हम चाहते थे। टीम के संतुलित प्रदर्शन से काफी खुश हूं। किसे चुनूं किसे नहीं इस बात को लेकर मेरी परेशानी बढ़ गई है। यह हमारे लिए अच्छी बात है कि बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’ इंग्लैंड के बारे में कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए विपक्षी टीम मायने नहीं रखती। हम जानते हैं कि अगर वे मुश्किल पैदा कर सकते हैं तो हमारे पास ऐसी बल्लेबाजी है जो अच्छा कर सकती है। साथ ही हमारे पास कलाई के दो शानदार स्पिनर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है।’
No comments found. Be a first comment here!