लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड upmsp) द्वारा शुक्रवार को हाईस्कूल (यूपी 10वीं) और इंटरमीडिएट (यूपी 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया ! 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है। इंटर में प्रियांशी तिवारी ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए है। हाई स्कूल में तेजस्वी देवी ने 95.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं।