नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का आज सुबह 98 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया।
महाशियां दी हट्टी 'मसालों के किंग' के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल ने आज सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली के माता चानन देवी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। धर्मपाल गुलाटी पिछले काफी समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
गौरतलब है 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे महाशय धर्मपाल 1947 में देश के बंटवारे के वक्त भारत आए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के करोल बाग इलाके में अपनी मसालों की दुकान खोली और धीरे-धीरे उनका एमडीएच ब्रांड पूरी दुनिया में छा गया। वहीं उनके योगदान के लिए धर्मपाल गुलाटी को 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था।