नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि आगामी एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम मज़बूती से वापसी करेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि टी-20 सीरीज में मिली नाकामी का अनुभव अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में काम आएगा।
2. आईपीएल के मुख्य प्रायोजक पेप्सी ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के चलते अपना करार तोड़ने का फैसला किया है, पेप्सी ने आईपीएल के साथ 2012 में 5 साल के लिए करार किया था।
3. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस विवाद पर कहा है हमारे पेप्सिको से अच्छे रिश्ते है, हम जल्दी ही इस विवाद को सुलझा लेंंगे और बातचीत जारी है।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे राउंड अप मुकाबले में दिल्ली और विदर्भ के बीच दूसरे दिन विदर्भ की पहली पारी 298 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में दिल्ली ने दिन का खेल खत्म होने तक 132/2 रन बना लिए थे। दिल्ली के लिए इशांत ने 6 विकेट लिए।
5. रणजी के अन्य मुक़ाबलों में मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर ने दूसरे दिन पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। मुंबई ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 495/6 रन बना लिए थे।
6. भारतीय हॉकी टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने 3-2 से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की।
7. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में पुणे सिटी ने नार्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हराया।