नई दिल्ली, 08 मार्च, (वीएनआई) सिक्किम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने आज इस गठबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी सिक्किम में पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वाले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के खिलाफ गठबंधन कर चुनाव में उतरेगी। माधव ने आगे बताया, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सूबे में मुख्य विपक्षी दल है। इस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दिल्ली आए थे जहां उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुझसे मुलाकात कर साथ-साथ चुनाव लड़ने पर सहमत हुए। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तय किया है कि हमें साथ-साथ सिक्किम में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!