वॉशिंगटन, 28 जनवरी, (वीएनआई) 2020 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने अपनी प्रचार मुहिम शुरू किया।
कमला हैरिस ने बीते रविवार को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की नीतियों की भरसक आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि अमेरिकी लोकतंत्र पर पहले कभी इस तरह हमला नहीं हुआ। उन्होंने पढ़ाई के लिए तमिलनाडु से अमेरिका आई अपनी मां श्यामला गोपालन के लड़ने के जज्बे को याद करते हुए कहा कि ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, मेरी मां कहती थीं कि हाथ पर हाथ रखकर बैठने और शिकायत करने से काम नहीं चलेगा। कुछ करो। उन्होंने कहा, अपनी मां से मिले लड़ने के जज्बे के साथ, मैं आज आपके सामने खड़े होकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करती हूं। मैं इस चुनाव में इसलिए लड़ रही हूं, क्योंकि मैं अपने देश से प्रेम करती हूं। गौरतलब है हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डैमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी की घोषणा मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस पर पिछले सोमवार को की थी।
No comments found. Be a first comment here!