नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों पर बैठक के दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधि बैठक बीच में ही छोड़कर उठ गए।
एक किसान यूनियन लीडर ने कहा, हम चर्चा से संतुष्ट नहीं थे इसलिए हम बाहर चले गए। हम चाहते हैं कि इन काले कानूनों को खत्म कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सचिव ने उनसे किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने का भरोसा जरूर दिया है। वहीं एक अन्य किसान प्रतिनिधि ने कहा, हम बाहर चले गए क्योंकि कोई मंत्री बैठक के लिए नहीं आया था। दूसरा हम चाहते हैं कि इन कानूनों को वापस ले लिया जाए लेकिन सरकार इस पर राजी नहीं दिख रही है।
गौरतलब है नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे 29 किसान संगठन केंद्र सरकार के बुलावे पर बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। वहीं कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल के साथ उनकी बैठक थी लेकिन ये बैठक विफल रही। किसान प्रतिनिधि बैठक के बीच में ही वॉकआउट कर बाहर आ गए। जबकि बैठक छोड़कर आये किसान प्रतिनिधियो ने कृषि भवन के सामने कानून की कापियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
No comments found. Be a first comment here!