मुंबई, 28 नवंबर, (वीएनआई) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। वहीं शपथ ग्रहण से पहले तीनों दलों का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया।
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार में तीनों दलों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले तीनों दलों के बालासाहेब थोराट, एकनाथ शिंदे और जंयत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। तीनों दलों ने किसान, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं, उद्योग, शिक्षा जैसे मुद्दों पर जोर दिया है। गौरतलब है उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से 'महा विकास अघाड़ी' का नेता चुना गया और वे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!