कुशीनगर, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तरप्रदेश में भगवान की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है।
एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से बोलते हुए कहा कि देश में 70 साल में केवल 74 हवाईअड्डे थे। 7 साल के अंदर बीजेपी सरकार ने नए 54 हवाईअड्डे स्थापित किए है। आज भारत में 128 हवाईअड्डे स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पूरे विश्व को वैभव कुटुंब का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट सभी बौद्ध धार्मिक को जोड़ेगा। इसका सारा श्रेय पीएम मोदी को जाता है। बताया कि दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। तो वहीं, 18 दिसंबर को कुशीनगर को मुंबई और कोलकाता से जोड़ा जाएगा।
गौरतलब है यह उत्तर प्रदेश का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है। वहीं कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 260 करोड़ रुपए की लागत से बना कर तैयार हो गया है। इसमें टर्मिनल 3 हजार 600 वर्ग मीटर में फैला है। नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा देगा। एयरपोर्ट का रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जो यूपी का सबसे लंबा रनवे है। इसके रनवे पर हर घंटे 8 फ्लाइट आ-जा सकती हैं। जबकि इस एयरपोर्ट से श्रीलंका, जापान, चीन, ताइवान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी।
No comments found. Be a first comment here!