नई दिल्ली,16 फरवरी (वी एन आई) खबर आई थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू अब नजर नहीं आएंगे, लेकिन अब खबर है कि सिद्दू का इस शो से जाना पहले से तय था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल कर दिया. कहा जाने लगा कि द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर किया जाना चाहिए. आज मीडिया में खबरें आने लगीं कि सिद्धू को इस शो से अपने बयान की वजह से सोनी टी वी बाहर कर दिया गया है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का शो में नही नजर आने का इशारा अभिनेत्री और हास्य कलाकार अर्चना पूरन सिंह के एक वीडियो से मिल गया ने था, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ समय पहले पोस्ट किया था. इस तरह इस बात की पुष्टि हो जाती है कि सिद्धू शो से जा रहे थे यह काफी पहले ही तय हो गया था. 5 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि वह कपिल शर्मा के शो में आ रही हैं.
अर्चना पूरन सिंह 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू वाले रोल में नजर आएंगी. अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा- 'हेलो दोस्तों, वैनिटी वैन में इंतजार कर रही हूं. कई सालों के बाद एक बार फिर मैं कपिल के साथ उनके शो में शूटिंग कर रही हूं और उसी टीम के साथ फिर से वापस आकर अच्छा लग रहा है. यहां कृष्णा अभिषेक, कपिल, भारती, कीकू जैसे स्टार्स और बैक टीम में राइटर संग काम करने की उत्सकुता बेहद ज्यादा है. तो ये एपिसोड देखना मत भूलिएगा. हालांकि पता नहीं कि यह कब ऑन एयर होगा, लेकिन मुझे वापस आकर बेहद अच्छा लग रहा है.'
अर्चना पूरन सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में यह भी लिखा, 'एक बार फिर.. वो हंसी.. वो हंसी के ठहाके.. वो शरीफ-बदमाश हंसाने वाले! वही माहौल. वही प्यार और हंसी और बॉन्डिंग. लुटेरों के गैंग में वापस आकर बेहद अच्छा महसूस कर रही हूं! हंसी के लुटेरे'. बता दें, इस वीडियो को अर्चना पूरन सिंह ने पांच दिन पहले 11 फरवरी को इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. हालांकि इसमें यह नहीं बतलाया गया था कि इस शो में किस रोल में होंगी? लेकिन इतना कंफर्म है कि वह शो में पहले से आने वाली थी और यह पहले से ही तय था.