पटना/नई दिल्ली 12 जुलाई ( वीएनआई ) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी गयी रोज़ा इफ्तार दावत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, प्रदेश के कई मंत्री और कांग्रेस नेतागण शामिल हुए. मुख्यमंत्री के सरकारी निवास एक, अणे मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और अन्य नेता भी सम्मिलित हुए .
रोज़ा इफ्तार दावत पर नितीश कुमार नमाजी टोपी पहने थे, लालू प्रसाद ने लोगों का अभिनंदन किया और नितीश कुमार मंत्रियों तथा विधायकों के साथ बैठे. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की रोज़ा इफ्तार दावत में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने मुस्कराते हुए मीडिया से कहा, \'मैं नहीं जानता कि कौन जा रहे हैं और कौन नहीं जा रहे हैं लेकिन मैं 13 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख की इफ्तार दावत में शामिल हो रहा हूं.\' उल्लेखनीय है कि उस आयोजन में शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि उसी दिन उन्होने भी पट्ना मे रोज़ा इफ्तार दावत रखी है
दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल आज रोज़ा इफ्तार की दावत देंगे। उन्होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता भेजा है। यह भी कहा जा रहा कि कुछ और राज्यों के सीएम को भी न्योता भेजा गया है, जिसमे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी शामिल हैं। राजनीतिक हलकों में इस न्योते को एंटी मोदी ताक़तों के एकजुट होने की दिशा में एक कदम भी माना जा रहा है।तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने स्वीकार कर लिया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बै्नर्जी ने नेट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल इफ्तार की दावत देने के लिए धन्यवाद। शुभकामनाएं। चूंकि मैं कोलकाता में हूं, अतएव मेरे सहयोगी डेरेक और सुखेंदु वहां होंगे।’ केजरीवाल ने तुरंत जवाब भेजा, ‘ममता दी आपको धन्यवाद। मैं चाह रहा था कि आप आतीं। हमें आपकी कमी महसूस होगी।’ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शक्तियों को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग से तीखे टकराव के दौरान केजरीवाल का पुरज़ोर समर्थन किया था थी। केजरीवाल ने उनसे सलाह भी मांगी थी।