त्रिवनंतपुरम, 24 मई, (वीएनआई) केरल विधानसभा चुनाव में विजयन सरकार की वापसी के बाद केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और दूसरे नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली।
गौरतलब है सरकार गठन के चार दिन बाद आज विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ है। विधानसभा के सत्र के लिए कोरोना महामारी के देखते हुए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं। केरल की कुन्नमंगलम सीट से विधायक पीटीए रहीम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। पीटीए रहीम ने सभी को विधायक पद की शपथ दिलाई। विधानसभा के नए अध्यक्ष का चयन मंगलवार को किया जा सकता है। गौरतलब है 20 मई को पिनराई विजयन ने दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के मुख्यमंत्री के रूप में 20 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी।