नई दिल्ली, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के वजह से जारी लॉकडाउन के बीच चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महगौरी की पूजा विधि विधान से की जाती है। लॉकडाउन की वजह से मंदिरो के कपाट बंद है, जिसकारण माँ के भक्त घर में ही रहकर अष्टमी के जरिये माँ की आराधना कर रहे है।
ऐसी मान्यता है कि आज के दिन माता महागौरी की आराधना करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है, साथ ही सुख-समृद्धि में कोई कमी नहीं होती है। जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मां की कृपा से सभी कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है। आज महाष्टमी के दिन कन्या पूजन का विधान है। इसलिए नवरात्रि के अष्टमी को कन्या पूजा की जाती है।
स्तुति
या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
No comments found. Be a first comment here!