नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी, वीनीत सरन और केएम जोसेफ ने आज शपथ ले ली है। यह शपथ ग्रहण चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की कोर्ट रूम में हुआ।
इन तीनों लोगों के नाम को वरिष्ठता के क्रम में सरकार ने अपनी सहमति दी थी, जिसके बाद इन तीनों ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली है। सबसे पहले जस्टिस बनर्जी, उसके बाद जस्टिस सरन और जस्टिस जोसेफ ने शपथ ली थी। यह शपथग्रहण समारोह पूरी तरह से बंद कोर्ट रूप में तमाम जजों, कानून अधिकारी और वकीलों की उपस्थिति में हुआ। इन तीनों जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की अधिकतम संख्या 31 हो सकती है। गौरतलब है कि जस्टिस बनर्जी इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट की जज थीं, जबकि जस्टिस सरन और जोसेफ ओडिशा और उत्तराखंड के चीफ जस्टिस थे।
No comments found. Be a first comment here!