नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के बाद से पैदा हुए आर्थिक संकट से जूझ रही जनता को अब गैस सिलेंडर के बढ़े दामों की मार झेलनी पड़ सकती है, तेल कंपनियों ने आज 1 जुलाई से गैस के दामों बढ़ोत्तरी की है।
दिल्ली में आज से गैस का सिलेंडर 1 रुपये महंगा मिलेगा। अभी तक यह सिलेंडर दिल्ली में 593 रुपये का मिल रहा था, जो अब 594 रुपये में मिलेगा। वहीँ कोलकाता में 4.5 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी के बाद अब 616 रुपये का गैस सिलेंडर 620.50 रुपये में मिलेगा। जबकि मुम्बई में 3.5 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी के बाद अब 590.50 रुपये का गैस सिलेंडर 594 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में 4 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी के बाद अब 606.50 रुपये का गैस सिलेंडर 610.50 रुपये में मिलेगा।
गौरतलब है गैस सिलेंडर के रेट इंडियन ऑयल कार्पोरेशन तय करती है। इससे पहले दिल्ली में जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की गई, वहीं, मई में यह 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!