मुंबई, 17 अक्टूबर,(वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार करने उतरे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आर्टिकल 370 पर प्रधानमंत्री मोदी के सवालों पर करारा जवाब दिया।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 को खत्म करने के बिल के समर्थन में वोट दिया था और हमारी पार्टी इसके खिलाफ नहीं है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पीएमसी बैंक संकट के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ विपक्ष पर दोष मढ़ने में जुटी है, समाधान ढूंढने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की घटती दर, किसानों पर संकट, सरकार की आयात-निर्यात नीति से समस्याएं खड़ी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें 5 ट्रिल्यन अर्थव्यवस्था बनने के लिए 10 से 12 प्रतिशत के ग्रोथ रेट की जरूरत है लेकिन बीजेपी के शासन में साल दर साल विकास दर नीचे गिर रही है। गौरतलब है निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल में देश के सरकारी बैंकों ने अपना सबसे बदतर दौर देखा है।
No comments found. Be a first comment here!