नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान असम से उड़ान भरने के बाद लापता होने के बाद अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे ।
गौरतलब है असम के जोरहट से उड़ान भरने के बाद सोमवार दोपहर एक बजे विमान से आखिरी संपर्क हुआ था, इसके बाद विमान की कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। वहीं वायुसेना की ओर से बताया गया है कि कुछ रिपोर्ट्स में क्रैश साइट को लेकर आशंका जताई गई थी, लेकिन अब तक किसी तरह का मलबा नहीं मिला है और ना ही कोई दूसरी जानकारी मिली है। विमान को ढूंढने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वायुसेना खोजी अभियान में आर्मी की ग्राउंड फोर्स की भी मदद ले रही है।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विमान के लापता होने को लेकर कहा है कि भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ, एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से लापता IAF AN-32 एयरक्राफ्ट के बारे में बात की गई है। उन्होंने मुझे विमान खोजने के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
No comments found. Be a first comment here!