नई दिल्ली, 01 सितम्बर, (वीएनआई) चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, उनकी दोनों किडनी में संक्रमण हो गया है।
गौरतलब है राजद प्रमुख लालू यादव को 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा काट रहे है, वहीँ न्यायिक हिरासत में रांची रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे है। वहीं लालू के हेल्थ के बारे में बात करते हुए मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने रांची में बताया कि जीएफआर घट जाने के कारण लालू की दोनों किडनी में संक्रमण पाया गया है और उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी स्थिर नहीं है जिसके लिए उन्हें दवा दी जा रही है, डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की किडनी केवल 37 फीसदी काम कर रही है, उनकी किडनी को 63 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है, उनके खून में संक्रमण है।
No comments found. Be a first comment here!