नई दिल्ली, 09 जून, (वीएनआई) जाने माने पत्रकार ई गोपीनाथ का बीते शनिवार को निधन हो गया। ई गोपीनाथ के निधन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने गहरा शोक जाहिर किया है।
गोपीनाथ कई दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे, उन्होंने आजादी के बाद देश का पहला आम चुनाव कवर किया था। यही नहीं वह पहले भारतीय पत्रकार थे जिन्होंने क्यूबा के क्रांतिकारी चे ग्वेरा और राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का इंटरव्यू लिया था। गौरतलब है कि वह समाचार एजेंसी एएनआई के तमिलनाडु हेड थे। वह पिछले तीन दशकों से एएनआई के साथ काम कर रहे थे।
ई गोपीनाथ के निधन पर एएनआई ने गहरा शोक व्यक्ति करते हुए उनके निधन की खबर को ट्विटर पर पिन पोस्ट के रूप में साझा किया है।वहीं लोगों ने गोपीनाथ की पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करके उन्हें याद किया है। गोपीनाथ की तस्वीर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, गुलजारी लाल नंदा के साथ तस्वीर को साझा किया है। दक्षिण भारत में एएनआई के विस्तार में गोपीनाथ की काफी अहम भूमिका थी। लोगों ने तमिल भाषा में ट्वीट करके भी गोपीनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
No comments found. Be a first comment here!