नई दिल्ली, 06 फरवरी, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण बीते दिनों सीबीआई बनाम सीबीआई मामले पर टिप्पणी कर फंसते नजर आ रहे हैं।
सर्वोच्च न्यायलय ने प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है। जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा, हम कोर्ट की कार्यवाही की मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कोर्ट में लंबित मामले से जुड़े एडवोकेट को मीडिया में बयान देने या टीवी डिबेट में भाग लेने से बचना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी।
गौरतलब है अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और केंद्र सरकार ने अपनी यचिका में प्रशांत भूषण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने 'जानबूझकर' कोर्ट में पेंडिंग केस के बारे में गलत जानकारी दी।
No comments found. Be a first comment here!