वाराणसी, 18 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन बीएचयू में एक रैली को संबोधित करते हुआ कहा कि वाराणसी में 'पर्यटन से परिवर्तन' का अभियान निरंतर जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी में मुझे बहुत प्यार मिला। जब मैं यहां आता था तो बिजली के लटकते तार देखकर सोचना था कि काशी को कब इससे आजादी मिलेगी। आज ये बदलाव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने काशी में फैली अव्यवस्था को चौतरफा विकास में बदलने के बारे में सोचा था। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि काशी को पूर्वी भारत के गेटवे के तौर पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। काशी में इस बदलाव का असर दिख रहा है। पहले काशी को बाबा भोलेनाथ के भरोसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया था। आज मुझे संतोष है कि हम बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के विकास को नई दिशा देने में कामयाब हुए हैं।
मोदी ने आगे कहा कि आप भले ही मुझे प्रधानमंत्री समझें, लेकिन एक सांसद के तौर पर अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए कामों का हिसाब देना मेरा दायित्व है। उन्होंने कहा कि वाराणसी का बीएचयू पूर्वी भारत के हेल्थ हब के रूप में उभर रहा है, आगे और भी कई सारे कदम इसे हेल्थ हब बनाने के लिए उठाए जाएंगे। काशी में कई तरह के मेडिकल संस्थानों के विकास से दूसरे राज्यों के लोगों को काफी फायदा होगा। बनारस में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर का शिलान्यास किया गया, इससे स्टार्टअप्स को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजना काशी को वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की है। यहां रिंग रोड बनाने की योजना है। इस रिंग रोड के बन जाने से काशी ही नहीं, आसपास के दूसरे जिलों को भी फायदा होगा। बनारस के विकास से बिहार, नेपाल आने-जाने में आसानी होगी। हवाई जहाज से बनारस आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बनारस में स्मार्ट ट्रांसपोर्ट पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अन्य शहरों से वाराणसी की रेल कनेक्टिविटी पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है। वाराणसी को छपरा और इलाहाबाद से जोड़ने के ट्रैक की डबलिंग का काम चल रहा है। वाराणसी से नई दिल्ली, वडोदरा और पटना जाने के लिए महामना जैसी ट्रेनें चलाई गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!