नई दिल्ली, 25 सितम्बर, (वीएनआई) देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों में आज एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं लगातार बढ़ती कीमतों से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में नई कीमतें लागू होने के बाद पेट्रोल 82.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.12 रुपए तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 90.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं इससे पहले सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जिस तरह से हर दिन लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है उसको लेकर जनता विरोध कर सरकार पर लगातार दबाव बना रही है। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई।
No comments found. Be a first comment here!