नई दिल्ली, 04 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के सामने दावा किया है कि, 2020 के बाद दिल्ली को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।
गौरतलब है दिल्लीवालों को हर रोज ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। सर्वोच्च न्यायालय में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वो शहर को 2020 तक इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए एक व्यापक योजना पर काम कर रही है। पुलिस ने कोर्ट में दायर किए ऐफिडेविट में विस्तार से बताया है कि उन्होंने दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों को चौड़ा करने, अतिक्रमण हटाने, रुकावटें दूर करने, एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज बनाने जैसे काम किए जा रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने 28 सबसे ज्यादा जाम लगने वाले कॉरिडोर्स की समस्या हल करने का लक्ष्य तय किया है।
No comments found. Be a first comment here!