नई दिल्ली, 28 नवंबर (वी एन आई) बिहार के बाहूबली राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार के सीवान डिस्ट्रिक्ट जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल स्थानांतरित करने तथा उनके खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई दिल्ली में कराने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय एक याचिका पर कल सुनवाई करेगा।
सर्वोच्च न्यायालय ने आज कहा कि वह उस याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें शहाबुद्दीन के खिलाफ चल रहे मामलों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की गई है।कोर्ट ने कहा, ये मामला भारतीय अपराध शास्त्र में गवाहों की सुरक्षा और फेयर ट्रायल के कांसेप्ट की असली परीक्षा है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल आगे सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है कि सारे 45 केस दिल्ली ट्रांसफर किए जाएं या नहीं और शहाबुद्दीन को दिल्ली की तिहाड़ जेल ट्रांसफर कर किया जाए.
उल्लेखनीय है कि राजदेव रंजन केस में सीबीआई ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी और कहा कि ये मामला दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए फिट केस है. वहीं, शहाबुद्दीन ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रांसफर नहीं किया जा सकता क्योंकि मीडिया ने उन्हें अपराधी घोषित कर दिया है. इसके पीछे राजनीतिक साजिश है.
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा तथा न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने इसकी घोषणा की। हालांकि शहाबुद्दीन का पक्ष रखने के लिए न्यायालय में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर नेफाडे संबंधित याचिका का विरोध किया।अधिवक्ता ने कहा कि इससे शहाबुद्दीन के संबंधियों का उनसे मिलने के अधिकार का हनन होगा।