नई दिल्ली, 24 फरवरी (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली के एक जौहरी द्वारा कथित रूप से किए गए 390 करोड़ रुपये के घोटाले पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया और कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी की तरह यह भी गायब हो गया, जबकि सरकार का ध्यान कहीं और था।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सीबीआई द्वारा इस सप्ताह तीन विभिन्न बैंकों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद एक जौहरी, एक व्यापारी और एक सरकारी मुलाजिम पर मामला दर्ज करने के बाद तीन नए बैंक घोटाले सामने आए हैं। गुरुवार को सीबीआई ने हीरा निर्यात कंपनी 'द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल' पर 'ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स' के साथ 389.85 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाले के आरोप के बाद मामला दर्ज किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मोदीजी की जन-धन लूट योजना के अंतर्गत एक और घोटाला! 390 करोड़ रुपये, इसमें दिल्ली का एक जौहरी शामिल है। बिल्कुल नीरव मोदी की तरह। फर्जी एलओयू। उन्होंने 'हैशटैग मोदीरॉबइंडिया' के साथ लिखा, जाहिर है, माल्या और नीरव की तरह यह प्रमोटर भी गायब हो गया, जबकि सरकार का ध्यान दूसरी तरफ था।
No comments found. Be a first comment here!