नई दिल्ली 28 अप्रैल (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद आज लॉकडाउन में राहत देते हुए कुछ सेवाओं में छूट दी है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपने आदेश में स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी है। इसके अलावा पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक भी हटा दी गई है।
गौरतलब है गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में इन सभी को छूट के दायरे में रखा था। अब इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है। कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 293 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3108 पर पहुंच गई है।
No comments found. Be a first comment here!