नई दिल्ली, 14 फरवरी, (वीएनआई) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया था।
आईएमएफ ने कहा है कि भारत का मौजूदा आर्थिक माहौल पूर्वानुमानों से भी कमजोर है और इसे जल्द ही महत्वाकांक्षी संरचनात्मक और वित्तीय सुधार की जरूरत है, ताकि मध्यावधि में राजकोष बढ़े। आईएमएफ ने आगे कहा कि इसके लिए भारत को एक रणनीति के तहत काम करना होगा। गौरतलब है आईएमएफ ने हाल में ही पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बातें कही है। वहीं पिछले महीने आईएमएफ ने 2021 में विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।
No comments found. Be a first comment here!