नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।
गौरतलब है पिछले दो महीनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को बारिश और तेज हवाओं ने राहत दिलाई है। गुरुवार को दिल्ली ,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में हुई बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर नीचे गिरा है। वहीं दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 पर पहुंच गया। जबकि मौसम विभाग के अनुसार आज से हवा खराब होना शुरू हो जाएगी। शनिवार को भी प्रदूषण के स्तर में इजाफा होगा। वहीं पिछले 24 घंटों में पराली जलाने के 147 मामले सामने आए हैं।
No comments found. Be a first comment here!