नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) नीति आयोग की तरफ से अप्रैल माह में प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया था कि 16 मई तक कोरोना में मामले शून्य हो सकते हैं, जिसपर अबआयोग की तरफ से सफाई आई है।
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बीते शुक्रवार को कहा कि सरकार की तरफ से ऐसा कभी नहीं कहा गया है कि किसी निश्चित तारीख तक कोरोना वायरस के मामले शून्य हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में आयोग द्वारा किसी भी तरह की कोई गलतफहमी हुई है तो वो माफी चाहते हैं। वीके पॉल ने आगे कहा कि जो ग्राफ उस समय पेश किया गया था वो गणितीय आंकड़ो पर आधारित था और ग्राफ में कहीं भी शून्य शब्द का जिक्र नहीं था। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!