नई दिल्ली, (विश्वास/वीएनआई)
1. 31 वें ओलिंपिक खेलो का ब्राज़ील के रियो शहर में भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 4.30 बजे रंगारंग आगाज हुआ। भारतीय ओलिंपिक दल की अगुवाई निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने की।
2. क्रिकेट में सुधार के लिए लाई गई जस्टिस लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बीसीसीआई अभी थोड़ा और इंतज़ार करेगा, बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के जस्टिस लोढ़ा से कुछ मुद्दों पर बात करने के लिए 9 अगस्त को मुलाकात करेगे।
3. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 106 रन पर सिमटी, श्रीलंका की दूसरी पारी भी 237 रन बनाकर पवेलियन लौटी, दिन का खेल खत्म होने तक 413 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 25/3 रन बना लिए थे।
4. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 400 रन पर सिमटी, जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 120/0 रन बना लिए थे।
5. भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल ने रियो ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम की समस्याओ को लेकर कहा वह जल्दी साडी समस्याओ को सुलझा लेंगे और उनको बेहतर किट भेजी जाएगी।