नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर के मामले अब भारत में धीरे धीरे कम होने लगे है। जिसके बाद बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं और 3,460 लोगों ने दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2,78,94,800 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 3,25,972 हो गया है। वहीं 24 घंटों के दौरान 2,76,309 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 पहुंच गया है।।