नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए राजस्थान की धूल भरी आंधी एक बुरी खबर ले कर आ रही है। जिसकारण तापमान चालीस के पार जा सकता है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज से राजस्थान की धूल अब दिल्ली और एनसीआर के लोगों को तंग करने वाली है, विभाग ने कहा है कि राजस्थान से धूल भरी आंधी मंगलवार और बुधवार दोनों दिन लोगों को काफी परेशान करने वाली है, यही नहीं यहां पारा भी चालीस के पार ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और उसके आस-पास इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने की संभावना है जो कि दोपहर के बाद शाम को आ सकती है। गौरतलब है सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज हुआ, वहीं मंगलवार को भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है।
No comments found. Be a first comment here!