नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त में मुंबई और बिहार पुलिस की जारी जाँच के बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि सुशांत केस में सीबीआई की जरूरत नहीं।
बिहार डीजीपी ने कहा बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। ऐसे में वो सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुशांत के पिता चाहें तो सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया बिहार पुलिस की स्पेशल टीम मुंबई में हैं। इसके अलावा पटना एसएसपी भी मुंबई में अपने समकक्ष के संपर्क में हैं। उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिया है।
गौरतलब है सुशांत की मौत के मुंबई पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं दूसरी ओर सुशांत के पिता केके सिंह की एफआईआर पर बिहार पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। जबकि उनके फैन्स और करीबी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।