नई दिल्ली, 4 जनवरी (वीएनआई)| निर्वाचन आयोग द्वारा आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक दलों द्वारा केंद्रीय बजट को स्थगित किए जाने की मांग पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि बजट पेश करना संवैधानिक जरूरत है। जेटली ने कहा, बजट लाना संवैधानिक जरूरत है।
गौरतलब है कि बीएसपी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी , शिवसेना समेत अन्य पार्टियों ने आज मांग की कि पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ही केंद्रीय बजट पेश किया जाए।
वित्तमंत्री जेटली ने हालांकि किसी का नाम लिए बगैर कहा, यह वही पार्टी है जिसने नोटबंदी का भी विरोध किया था।आखिर वे बजट पेश होने से परेशान क्यों हैं। जेटली ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2014 से भी पहले अंतरिम बजट पेश हुआ था और इससे पहले भी चुनाव से पहले बजट पेश होते रहे हैं।