नई दिल्ली ,27 फरवरी ( शोभनाजैन,वीएनआई) भारत ने आज सुबह अफगानिस्तान के काबुल मे तुर्की दुतावास के एक वाहन पर हुए आतंकी हमले की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि यह हमला एक बार फिर् इस बात का दुखद एहसास दिलाता है कि अफगानिस्तान् मे स्थाईत्व और शांति के लिये आतंकवाद असली खतरा है. इस आत्मघाती हमले मे एक तुर्की सैनिक सहित एक अफगान नागरिक मारा गया.
काबुल मे आज हुए आतंकी हमले के बारे मे पूछे गये एक सवाल जबाव मे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस आतंकी हमले मे एक तुर्की सैनिक सहित बेशकीमती लोगो के मारे जाने की तीर्व भर्त्सना करता है . हमले मे मारे गये लोगो के परिजनो के प्रति हार्दिक सम्वेदना व्यक्त करते हुए प्रवक्ता ने घायलो के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की. आज सुबह काबुल के व्यस्त ईलाके मे जब तुर्की दूतावास का एक वाहन कुछ तुर्की नागरिको को ले कर यह वाहन जा रहा था तो एक आतंकी ने विस्फोटको से लदी कार से इस वाहन को ट्क्कर दे मारी, जिसमे ये दोनो मारे गये. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है. वी एन आई