वाशिंगटन,१० अक्टूबर (वीएनआई)अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव मे रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप लगातार अशालीन महिला विरोधी टिप्पणियों की वजह से इस रेस मे पिछडते जा रहे है.आज रात सेंट लुई में राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बहस में आत्मविश्वास से सराबोर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले मे वे लगातार् वे बचाव की मुद्रा मे थे और हिलेरी के हमलो के जबाव मे लगातार यही कहते रहे कि मै महिलाओ का बहुत सम्मान करता हू.वैसे भी ट्रंप कॉटे की टक्कर मे हिलेरी सेपीछे ही चल रहे है. अब ऐसी अनेक अशालीन महिला विरोधी टिप्पणियों के उजागर होने के बाद उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी के अनेक शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से किनारा कर लिया है. निश्चय ही ट्रंप की चुनावी मुहिम ताश के पत्ते की तरह बिखरती जा रही है, लेकिन ट्रंप इस बात से इंकार कर रहे है कि उन्होने ऐसी टिप्प्णी्यॉ की, पार्टी नेताओ के किनारा करने और टिप्पणियों के उजागर होने के बाद भी वे चुनावी दौड़ से हटने से इनकार कर रहे हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के खेमे में घबराहट है और 70 साल के रियल्टी टीवी स्टार और इस अरबपति उम्मीदवार पर पर चुनावी मैदान से हटने का पार्टी और पार्टी नेतृत्व का दबाव बढता जा रहा है. राष्ट्रपति पद का चुनाव अगले महीने होने जा रहा है.शीर्ष सीनेटर और गवर्नर समेत एक के बाद एक बडे नेता न्यूयार्क आधारित रियल इस्टेट के बेताज बादशाह ट्रंप से किनारा कर रहे हैं. ट्रंप साल भर पहले ही रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुए और इस छोटे से अरसे में वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार बन गए.
चुनावी दौड में ट्रंप के अपने ही सहयोगी एवं उपराष्ट्रपति के दावेदार माइक पेंस कह चुके हैं कि वह 2005 के वीडियोटेप में ट्रंप की टिप्पणियों को ना तो नजरअंदाज कर सकते हैं और ना ही उसका बचाव कर सकते हैं. इस टेप में ट्रंप महिलाओं का चुंबन लेने, उनके जिस्म टटोलने और उनसे सेक्स की कोशिश के बारे में शेखी बघारते सुने जा सकते हैं.
इंडियाना के गवर्नर पेंस ने कहा, ‘‘मैं आभारी हूं कि उन्होंने गहरा खेद जताया और अमेरिकी लोगों से माफी मांगी. हम उनके परिवार के लिए दुआ करते हैं और उस मौके की बाट जोहते हैं कि जब वह कल रात जब वह राष्ट्र के समक्ष जाएंगे तो बताएंगे कि उनके दिल में क्या है.' पेंस की यह टिप्पणी प्रतिनिधिसभा के स्पीकर पॉल रयान और रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष रींस प्राइबस के साथ विस्कांसिन में कार्यक्रम रद्द होने के बाद आई. उल्लेखनीय है कि रयान और प्राइबस दोनों ने ट्रंप की टिप्पणियों की एक दिन पहले निंदा की थी. दोनों अपना समर्थन वापस लेते लेते रह गए.बहरहाल, ट्रंप अडिग रहे.
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने ‘द वाल स्टरीट जर्नल' के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘इसकी उम्मीद सिफर है कि मैं चुनाव से हटूंगा.' ट्रंप ने यही बात ‘द वाशिंगटन पोस्ट' के साथ साक्षात्कार में भी कही. इसी अखबार ने पहली बार महिलाओं के खिलाफ ट्रंप की अश्लील टिप्पणियों वाला वीडियो जारी किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी नहीं हटता हूं. मुझे जो समर्थन मिल रहा है वह अकल्पनीय है, क्योंकि हिलेरी क्लिंटन भयानक रुप से गलत उम्मीदवार हैं.' ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं कभी नहीं हटूंगा. मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं हटा हूं. नहीं, मैं नहीं हट रहा हूं. मुझे जबरदस्त हिमायत हासिल है.' ट्रंप ने अपना पिछला 24 घंटा अपने निकट सहयोगियों के साथ न्यूयार्क में अपने ट्रंप टावर में गुजारा.उन्होंने विस्कांसिन में एक रैली में अपनी उपस्थिति रद्द कर दी.
वह कुछ समय के लिए ट्रंप टावर के लॉबी में अपने समर्थकों के सामने आए. वह रविवार की रात को सेंट लुई में राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बहस में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का सामना करेंगे जो आत्मविश्वास से सराबोर हैं.ढेर सारे सांसदों और सीनेटरों ने कल घोषणा की कि वे ट्रंप से अपना अनुमोदन वापस ले रहे हैं. शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैककैन ने घोषणा की कि उन्होंने ट्रंप का जो अनुमोदन किया था, उसे वह वापस लेते हैं.वी एन आई