नई दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई) दुनियाभर में तेजी बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है, जबकि अभीतक 25 लोगो की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह तक देश में कुल 979 मामले हो गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल मामलों में 86 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 1 व्यक्ति को माइग्रेट किया गया है, वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 25 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इसके आलावा सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं जहां पर 186 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं महाराष्ट्र में 25 लोग ठीक भी हुए हैं लेकिन 6 की मौत भी हुई है। इसके आलावा केरल में इस वायरस से संक्रमित 182 मामले आ चुके हैं जिनमें 15 लोग ठीक हुए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!