मुंबई, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात की है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना, सहयोगी दल भाजपा पर लगातार दबाव बना रही है। हालांकि, राजभवन की तरफ से देवेंद्र फडणवीस और शिवेसना नेता की राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात को दिवाली के त्योहार पर होने वाली औपचारिक मुलाकात बताया गया है।
गौरतलब है महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी जहां 105 सीटें जीतने में कामयाब रही तो वहीं, शिवसेना ने 56 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीँ शिवेसना का कहना है कि पार्टी 50-50 के फॉर्मूले से पीछे नहीं हटेगी। शिवसेना का कहना है कि इस दफे सत्ता का रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है।
No comments found. Be a first comment here!